राखड़ लदी ट्रक ने खेला मौत का खेल, और………

Share

सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने मामला सामने आया है। यहां एक परिवार रिश्तेदार के पास जाने के लिए कार में सवार होकर निकला दोपहर बाद उनका फोन लगना बंद हो गया। पुलिस में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई। 12 घंटे की तलाश के बाद बारिश हुई ने सड़क किनारे ट्रक के पलटने से गिरी राख के नीचे से जो निकला उसे देखकर सब हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हाड़कप मच गया। आपको बता दे कि पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के समीप राखड़ लदे ट्रक के चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला निवासी चारो लोग विवाह के लिए लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि सिंगरौली जनपद के बैढन थाना क्षेत्र के ढेकी गांव निवासी चार लोग दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी अल्टो कार से सिंगरौली से वाराणसी के लिए लड़की देखने निकले थे। रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था। काफी देर होने के बाद जब वह लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे तब उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए। रिश्तेदार ने बारी-बारी से सभी का मोबाइल नंबर लगाया सभी मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के लापता होने व पता करने के बाद भी संपर्क न होने की बात बताई मगर इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। दिनभर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे पता चला की एक दुर्घटनाग्रस्त हाइवा व उस पर लदे कोयले की राख के निचे एक कार दबी हुई है। हाईवा के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवा ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारो शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के समीप राखड़ लदे ट्रक के चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौत के मामले में आपको बता दे कि एमपी के सिंगरौली के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकवारी देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार रविवार सुबह सिंगरौली से वाराणसी के लिए निकला था। उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था, लेकिन जब रेणुकूट वाले रिश्तेदार को इंतजार करते काफी समय हो गया, तो उन्होंने बारी-बारी से सभी का फोन लगाया। सभी का मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के संपर्क न होने की बात बताई। पुलिस 12 घंटे तलाशती रही, तब जाकर शाम लगभग 6 बजे तेज बारिश हो रही थी। तभी राख बहने से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे देखा, तो एक कार का हिस्सा दबा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से सड़क पर बिखरे राख और हाईवा को कड़ी मशक्कत से हटाकर कार को निकाला। इसमें सवार चारों लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *