ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Share

संवाददाता–संजय सिंह

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग राबर्ट्सगंज द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र राबर्ट्सगंज (रौप )के प्रांगण में एक दिवसीय ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकरण निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे,विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत , ग्राम प्रधान अध्यक्ष कुलदीप शुक्ला ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पोजिट विद्यालय रौप की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। वही विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने विद्यालयों के कायाकल्प हेतु योगदान देने वाले उपस्थित प्रधानों का आभार जताया आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने पर प्रधानों को प्रोत्साहित किया,ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा निपुण भारत मिशन अंतर्गत समस्त प्रकार की योजनाओं से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया,घनश्याम जी के द्वारा आपरेशन कायाकल्प की कड़ी में 19 पैरामीटर मानक के अन्तर्गत विद्यालयों मे प्रधान लोगों के सहयोग से कायाकल्प कार्य हुआ है से अवगत कराया गया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजित रावत ने 5 निपुण बच्चों और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत राबर्ट्सगंज ब्लॉक को पहला ब्लॉक बनाने का प्रयास करें कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं एसएमसी अध्यक्षों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर विमल कुमार,अवधेश त्रिपाठी,आशा भारती, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ,वरुण कुमार त्रिपाठी, मदन लाल,मीना भारती, अरविंद कुमार दुबे, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी,सहित ब्लाक के ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक, शिक्षक और निकाय के लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *