(रिपोर्ट रवि सिंह)
सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत के बहुउद्देशी हाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ” “को होर्ट ” मिलन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह भाजपा लोकसभा प्रभारी सोनभद्र नें अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत की संकल्पना का मुख्य आधार गरीब, युवा, महिला एवं किसान केंद्रित होगा साथ ही महात्मा गांधी के सपनों का गांव व आधुनिक भारत होगा जिसके शिल्पिकर विश्व के कद्दावर नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे l 2047 का विकसित भारत शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न एवं प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त एवं जवाब देह युक्त होगा। केंद्रीय व प्रदेश सरकार ने मिलकर हर घर पक्का छत, उज्जवला गैस, इज्जत घर, मुद्रा लोन, विश्वकर्मा योजना आदि के माध्यम से देश की तस्वीर बदली हैं । सभी को विकसित राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश दुबे नें देश को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की । भाजपा नेता मनोज मिश्रा व पूर्व जिलामहामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरी ने कहा कि देश उन्नति के शीर्ष पर हैं। और आर्थिक रूप से सशक्त बनकर देश विश्व में नीति नई कीर्तिमान स्थापित कर रहा । हार्ट मिलन समारोह को वरिष्ठ चिकित्सक संजय गुप्ता, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव आदि द्वारा बदलें भारत की तस्वीर बताई और भविष्य के संकट के प्रति भी आगाह किया। इस मौके पर नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौड़, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ईश्वर प्रसाद निराला, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल सहित जनपद सोनभद्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। संचालन भाजपा मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा किया गया। को होर्ड मिलन में भाजपा लोकसभा मीडिया सहसंयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, विनोद जायसवाल, अनिल हलवाई,मीरा सिंह गौंड, आईटी सेल अनुरोध भोजवाल, पियूष कसेरा, सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, पंकज जयसवाल, जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी रवि सिंह हिमांशु चौरसिया सहित अधिवक्तागण, सहित विभिन्न वर्ग के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित