संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वाहन चोरी सहित अन्य अपरारधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण व क्षत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में आज सुबह के समय थाना घोरावल पुलिस की टीम द्वारा खुटहा बाइपास तिराहे पर की जा रही चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण सतीष कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम गुरुवल थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष व ओमप्रकाश यादव पुत्र महेश यादव निवसी ग्राम तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 23 वर्ष को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों का मुख्य लीडर विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उ्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना पोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष है। जो हम लोगों का परम मित्र भी है। एक मोटर साइकिल जौनपुर से तथा 06 मोटरसाइकिलों को हम लोग करछना व नैनी इलाहाबाद से चोरी किये थे। हम तीनों लोग साथ मिलकर जौनपुर, इलाहाबाद, मीरजापुर व आस पास के जिलों से मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं तथा उनका चेचिस नंबर मिटाकर तथा नम्बर प्लेट बदलकर खुरचकर कम दाम पर लोगों को बेचकर पैसे को आपस में बांट लेते हैं आगे पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग डेढ वर्ष पहले जौनपुर पालिटेक्निक चौराहे के पास से वह लोग चुराये थे दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जौनपुर, इलाहाबाद, मीरजापुर व अन्य आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चुराते हैं, चुराने के बाद चेचिस रगड़ देते हैं व नंबर प्लेट निकाल देते हैं तथा कम पैसों में बेच देते हैं। जिनमे भिन्न- भिन्न स्थानों से चुराई गयी 06 मोटर साइकिलों को हम अपने गैंग के मुख्य लीडर विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के घर पर रखे हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर विवेक यादव उपरोक्त के घर से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी जिनके नम्बर प्लेट नहीं है। इस सम्बन्ध में थाना घोरावल पर मु0अ0सं०-39 /2024 धारा 41,411,414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल थाना घोरावल, उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, उप निरीक्षक अजय पांडे थाना घोरावल, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह थाना घोरावल, हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद थाना घोरावल, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार थाना घोरावल शामिल रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग