शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर बड़ी खबर, स्कूल संचालक अवश्य देखे

Share

सोनभद्र। समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने अवगत कराया है कि जनपद में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत रजनी कान्त पाण्डेय, उप सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर फीस लाॅक किये जाने हेतु पुनः पोर्टल खोले जाने एवं प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु निर्गत/प्रस्तावित समयावधि का निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन व  प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा फीस को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापित करने की तिथि 30 अप्रैल से 03 मई 2024 तक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन एवं प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा भरी गयी फीस को अथवा स्वयं फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापित करके लाॅक करने की तिथि 04 मई से 07 मई 2024 तक निर्धारित किया गया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *