(रिपोर्ट रवि सिंह)
दुद्धी। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर विंढमगंज पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन खनन कर्ताओं के खिलाफ मुहिम शुरू कर दिया है इसी क्रम में बुधवार की भोर में साढ़े 4 बजे एसओ विंढमगंज को सूचना मिली कि कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर ड्योढ़ी में एक घर के समीप डंप बालू की टीपर में लोडिंग की जा रही है। सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही दोनों टीम जब मौके पर पहुँची तो नजारा देख दंग रह गयी। वहां एक घर के समीप ज्यादा मात्रा में बालू डंप थी जो एक टीपर में मजदूरों द्वारा लोडिंग की जा रही थी ,उधर पुलिस व वन विभाग की टीम को दूर से ही देख टीपर चालक नौ दो ग्यारह हो गया। टीपर वाहन को एसओ श्यामबिहारी ने टीपर वाहन को वन विभाग को कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया। जिसे वन कर्मी विंढमगंज रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिये। विंढमगंज रेंजर इमरान खान ने सेलफोन पर बताया कि पकड़ा गया वाहन को वन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है ,सीजर रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है। रेंजर ने बताया कि टीपर घिहवी निवासी देववंश यादव की है। उन्होंने बताया कि प्रकरण के टीपर का स्वामी देववंश यादव ,ट्रैक्टर स्वामी ग्राम प्रधान ड्योढ़ी श्रीकांत यादव ,धीरज यादव ,अंकुर यादव सहित अन्य के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26, 41/42, 69 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि प्रशासनिक अधिकारियों के चुनाव मे व्यस्त देख अवैध खननकर्ताओ की चांदी कट रही थी ,लेकिन पुलिस व वन विभाग के सक्रिय होने से इनके मंसूबे पर अब पानी फिरने लगा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग