त्रिदिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का भव्य समापन,सगी बहनों ने मारी बाजी

Share

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी) -संगीत इंद्रा डांस कम्पटीशन के बैनर तले आयोजित आयोजक स्वेता पांडेय के देख रख में त्रिदिवसीय नृत्य-संगीत प्रतियोगिता का समापन नई बस्ती स्थित एक सभागार में रविवार को भव्य तरीके से हुआ। जिसमें उनके पिता रविन्द्र देव पांडेय व उसकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
त्रिदिवसीय संगीत नृत्य प्रतियोगिता में काफी संख्या में दूरदराज से आई टीमों ने हिस्सा लिया। अपनी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति से प्रतिभागी दर्शकों को देर रात तक बांधे रखने में सफल रहे।
शानदार प्रस्तुति से प्रतिभागी निर्णायक टीम को भी मुश्किल में डाल दिया और निर्णायक टीम ने काफी समय लेकर अपना निर्णय सुनाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि चोपन चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि नृत्य-संगीत के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरुरी है। संस्थान के आयोजक ने बताया कि विभिन्न शहरों से आए 30 प्रतिभागियों ने फाइनल नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सीनियर व जूनियर की दो टीमें में बनाई गई थी, जिसमें सीनियर व जूनियर टीम में प्रतिभाग कर रही राबर्ट्सगंज की दो सगी बहनें नंदिनी व निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार लिया। सीनियर टीम में मुंबई से आए कुलदीप तावड़े ने द्वितीय व रेणुकूट के विशाल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर टीम में राबर्ट्सगंज की प्रिया ने द्वितीय व रेनुसागर की इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर टीम में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ग्यारह हजार, इक्यावन सौ, इक्कीस सौ और जूनियर टीम में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को इक्यावन सौ, इक्कीस सौ व ग्यारह सौ का नगद पुरस्कार दिया गया। मंगल जायसवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को थरमस देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में प्रमोद, विमलेश दीक्षित, अमन व विक्की रहे।संचालन सतीश कुमार ने किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *