अनुसूचित जनजाति विशाल जन सम्मेलन का हुआ आयोजन

Share

रवि सिंह

म्योरपुर सोनभद्र: म्योरपुर मंडल अंतर्गत आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आज एससी/ एसटी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें जनपद सोनभद्र एवं अन्य जनपदों के एससी/ एसटी नेतागणों के द्वारा सम्मेलन में शिरकत कर दुद्धी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की गई जिसमें दुद्धी विधानसभा 403 भाजपा प्रत्याशी श्रवन सिंह गौड़. रावटसगंज लोकसभा एनडीए समर्थित पार्टी अपना दल एस की रिकी कोल को उनके चुनाव निशान कप प्लेट पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने हेतु सभी नेतागण एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा एक स्वर में हुंकार भरी गईl इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के द्वारा किया गया l
लोकसभा रॉबर्ट्सगंज प्रत्यासी रिंकीकोल व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्रवणसिंह_गोंड़ ने आज दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर मण्डल में आयोजित अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में विशाल जनसभा को संबोधित कर अपनी बातों को रखा और सभी को चरणों मे सेवा जौहार/प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 1 जून को कमल फूल व कप प्लेट निशान के सामने बटन दबाने की पुरजोर अपील किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री रामबाबू हरित जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इस पार्टी में ही सबका साथ सबका विकास निहित है और सबके विश्वास पर पार्टी कार्य करती है, किसी भी देश की जब सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति ठीक रहेगी तभी सभी लोग खुशहाल रह सकते हैं lयह कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है lएससी/ एसटी के लोगों को देश के उच्च पदों पर आसीन करने का कार्य भाजपा ने किया हैl उन्होंने सभी आये हुए विधानसभा के जनता से बिना भेदभाव, जात,धर्म भूलकर भाजपा के प्रत्याशी एवं लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी रिकी कोल (अपना दल एस) (कप प्लेट)चुनाव निशान पर अपना बहमूल्य मत देकर प्रचंड बहुमत के साथ जीतने की सभी से अपील किया,एससी/ एसटी सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सोनभद्र जीत सिंह खरवार के द्वारा किया गया . इस मौके पर सह प्रभारी अनिल सूद जी राज्यमंत्री मा० संजीव गोंड़ जी मा० राज्यसभा सांसद रामशकल जी जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,संजय गोंड़,धर्मवीर तिवारी, रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ईश्वर प्रसाद निराला पूर्व राज्य मंत्री सुभाष खरवार ,रंजना चौधरी, मानसिंह गोंड़,बभनी मण्डल प्रभारी शारदा खरवार, रमेश दुबे,गेना घसीया, मिठाई लाल, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा सिंह, प्रमिला त्रिपाठी प्रीति सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण ने भी जीत का आह्वान किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *