समर कैंप क्लास का किया गया शुभारंभ

Share

संवाददाता–संजय सिंह

आज सोमवार को राबर्ट्सगंज ब्लाक के कुल 15 स्कूलों में समर कैंप क्लास का संचालन प्रारम्भ किया गया कम्पोजिट स्कूल निपराज पर समर कैंप का उद्घाटन करते हुए ARP राबर्ट्सगंज श्री हृदेश कुमार सिंह ने बताया कि समर कैंप चलाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखना है बच्चों का मनोरंजन के साथ स्वस्थ वातावरण में उनकी छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देना एवं उनका सर्वपक्षीय विकास करना है I इस कैंप में बच्चों को प्राथमिक स्तर पर खेल खोज सीख, कला क्राफ्ट, पपेट एवं मुखौटा निर्माण,नृत्य संगीत,आकृति निर्माण और मिलान की शिक्षा प्रदान किया जायेगा वही उच्च प्राथमिक स्तर पर विषयगत आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें भाषा, गणित, विज्ञान,सामाजिक विषय,एवं गृह शिल्प विषय पर आधारित गतिविधियां शामिल है I साथ ही निपुण हैण्ड ऑउट के माध्यम से बच्चों निपुण लक्ष्य की दक्षताओँ को भी अर्जित कराने का कार्य नोडल शिक्षक के द्वारा किया जायेगा I कम्पोजिट स्कूल निपराज में नोडल शिक्षिका के रूप में समर कैंप का संचालन कर रहीं शाज़मा का कहना है की बच्चे इस कैंप में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक है प्रारंभ में बच्चों को इकठ्ठा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अब समर कैंप बहुत अच्छे से चलने लगा है और ये कैंप एक सप्ताह चलेगा

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *