सोनभद्र। लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव तक भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुकी है और पांचवे चरण के मतदान में भाजपा को लीड मिल गई है। छठवें और सातवें चरण के चुनाव में भाजपा 400 के पार हो जाएगी। दक्षिण के राज्य केरल व तमिलनाडू में भाजपा को अच्छी सीटे मिल रही हैं। यह बाते भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/ राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। जिसके चलते चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी। देश के आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया है। कांग्रेस जो काम 70 सालों में नहीं कर पाई वह नरेन्द्र मोदी ने दस सालों में करके दिखाया है। इस बार भाजपा पश्चिम बंगाल, ओडिसा, तमिलनाडू में भी लीड कर रही है। इसके अलावा यूपी के सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। जनता मोदी के योजनाओं से लाभांवित होकर वोट कर रही है। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राहुल गांधी विकास के बारे में चर्चा करने पर जवाब नहीं देते हैं। वर्ष 2016 में भी दोनों लोग साथ आए थे, जिसका नतीजा हुआ कि यूपी से इनका सूपड़ा साफ हो गया। दोनों नेता विकास के नहीं बल्कि जातिपात के नाम पर वोट मांगते हैं। जिसको जनता अच्छी तरह से जान रही है। मोदी के दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर भारत आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है और अगले तीन साल में देश तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। कहा कि हमारा देश जीतना मजबूत होगा युवाओं व महिलाओं को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सिर्फ ढाई लाख करोड़ रूपये खर्च किए जाते थे जबकि मोदी सरकर ने 11 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च कर रही है। सड़क व रेलवे के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। पत्रकार वार्ता के दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे, अमरेश पटेल, भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित