बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर विरोधियों पर बोला हमला

Share

 सोनभद्र। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के आज अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई जगह-जगह जनसभा और रोड शो किया। आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सोनभद्र के दौरे पर राबर्ट्सगंज हाइडल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमे बसपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ जनता की भी भारी भीड़ थी। मंच पर पहुंचते ही विश्वनाथ पाल का सोनभद्र के रावण लोकसभा के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम जिला अध्यक्ष वर्तमान पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है बसपा अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने अपने शासनकाल में पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास करने का काम किया सबसे ज्यादा नौकरी रोजगार देने का काम किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर सर्व समाज को मान सम्मान देने का भी काम किया।  संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम से योजनाओं को चलकर हर क्षेत्र में विकास किया। वर्तमान में चल रही सरकार जनता के साथ छलावा करके वोट लेने का काम कर रही है किसी भी क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ एनडीए वी इंडिया गठबंधन दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यह लोग सिर्फ जनता के साथ हर वक्त छलावा करने का काम करते हैं। ऐसी दशा में सर्व समाज के लिए मात्र एक विकल्प है वह है बहुजन समाज पार्टी जो वादा नहीं करती अपने काम में विश्वास रखती है पिछड़े समाज के पाल समाज के लोगों को सबसे ज्यादा सम्मान देने का काम सुर समाज को ध्यान में रखते हुए बहन कुमारी मायावती ने किया। बहन जी ने पिछड़ी जातियों को सबसे ज्यादा टिकट बनता बहुजन समाज पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में कानून के राज स्थापित कर सकती है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि हमारे प्रत्याशी धनेश्वर गौतम को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाकर बहन जी के हाथों को मजबूत करें। दुद्धी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रवि सिंह खरवार को भी जिताकर विधानसभा में भेजें और बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करें बसपा सरकार में कानून व्यवस्था था किसी भी जाति या धर्म के आधार पर शासन प्रशासन काम नहीं करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *