रिपोर्ट रवि सिंह
सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 01 जून को लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित 80 व दुद्धि विधानसभा 403 पर मतदान होना है, खास बात ये है कि ये सीटें यूपी के पूर्वांचल में पड़ती हैं मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से सटा हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की सीट अपने साहयोगी अपनादल एस को दिया था और सीट पर कब्जा किया था। 2 सीटें बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थीं। इस बार बीएसपी लोकसभा व विधान सभा उप चुनाव मे काफी कमजोर दिख रही है तो समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन है जो एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में मुकाबला आमने-सामने का है। भाजपा आरएसएस (RSS) ने युवा आदिवासी श्रवण गोंड को प्रत्याशी बनाया है जिनके सामने सपा से पूर्व राज्यमंत्री 7 बार के विधायक विजय सिंह गोंड से मुकाबला है। हालांकि लोकसभा की सीट पर बीजेपी मजबूत स्थिति में रही है लेकिन इस बार माहौल कुछ बदला नजर आ रहा है। लोकसभा रॉबर्ट्सगंज 80 सुरक्षित व दुद्धि विधानसभा 403 की सीटें ऐसी हैं, जो मध्यप्रदेश से सटा हुआ पडोसी राज्य है यहाँ पडोसी मुख्यमंत्री होने के नाते जनता के बीच रोटी बेटी का भी सम्बन्ध है, यहाँ पर यादव वोटर्स चुनाव नतीजे को सीधेतौर पर प्रभावित तो नहीं करते लेकिन यादवों का दखल असर डालता है। इसलिए रॉबर्ट्सगंज लोकसभा व दुद्धि विधानसभा की सीट पर सीएम मोहन यादव ने रोड शो के बाद जनसभा किया। खास बात ये है कि समाजवाजी पार्टी के मुखिया अखिलेश इस बार बुधवार को दुद्धि विधानसभा उप चुनाव व रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के लिए दुद्धि व रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव प्रचार किया दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी काफी मजबूत मानी जा रही है। क्यों की यहां यादव वोट बैंक लगभग 1 लाख 50 हजार है। इसी को देखते हुए मोहन यादव को बीजेपी ने यहां प्रचार के लिए भेजा। मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर घेरा। यूपी की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा व दुद्धि विधानसभा सीट पहले सपा का गढ़ मानी जाती थी। यहां यादव व मुसलमान मिलकर बीजेपी को हराते रहे हैं। इसलिए यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए मोहन यादव ने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के दुद्धि में हुंकार भरी। मोहन यादव ने मंच से कहाँ की घमंडीया गठबंधन झूठ बोलता है यह जनता के साथ झालावा करा रहा है यह गरीबी हटाने की बात करता है जिसकी पांच पांच पीढ़ी ने गरीबी नहीं हटाया। 10 साल मे गरीब मजादूर का बेटा मोदी प्रधानमन्त्री बना है जिसने गरीबी हटाने का काम किया है। मेरे परिवार मे कोई सांसद व विधायक नहीं है लेकिन भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। ऐसा भी हो सकता है की दुद्धि का गरीब आदिवासी का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है। भगवान राम अयोध्या मे मुस्कुरा रहे है, बाबा महाकाल भी उज्जैन मे मुस्कुरा रहे है, जब राम व बाबा महाकाल मुस्कुरा रहे है तो कृष्ण कन्हैया क्यों नहीं। मोदी जी ने धारा 379, तीन तलाक, अयोध्या मे भगवान राम की स्थापना कराया।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240530-WA0048-1024x768.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-