![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot_2024_0604_200618.jpg)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज लोक सभा सुरक्षित सीट के मतों की गणना आज सुबह 8:00 बजे से लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन ने तपीस भरी गर्मी में मतगणना को सकुशल को संपन्न कराया। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी कि किसी प्रकार की कोई अपनी घटना ना हो। आपको बता दे की लोकसभा सुरक्षित सीट राबर्ट्सगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने 1 लाख 28 हजार 896 मतों से अपना दल एस के प्रत्याशी रिकी कोल को हराया।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240604-WA0038-1024x768.jpg)
आपको बता दे की छोटेलाल खरवार 2014 में भाजपा से चुनाव लड़कर संसद पहुंचे थे उसके बाद 2024 में जब उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वह समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव मैदान में कूद पड़े। कड़ी मेहनत दिन रात एक करके छोटे लाल खरवार को 4 लाख 65 हजार 240 मत मिले तो वहीं अपना दल एस प्रत्यासी रिकी कोल को 3 लाख 36 हजार 344 मत मिले। छोटेलाल खरवार ने रिंकी कोल को 95 हजार 126 मतों से पराजित किया। सुबह जैसे ही पोस्टर बैलेट की गिनती शुरू हुई इसी समय से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार व एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी रिकी कोल में कड़ी टक्कर देखी जा रही थी लेकिन छोटेलाल खरवार जो सुबह से जो बढ़त बनाए वह पीछे नहीं हुए। उन्होंने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रिकी कोल को 1 लाख 28 हजार 896 मतों से पराजित किया। इसकी सूचना जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच गए। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, संजय गौड़, सईद कुरैशी, प्रमोद यादव, हिदायतुल्ला खान, महफूज आलम, मन्नू पांडे, गीता गौड़ समेत सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240604-WA0037-1024x768.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-