दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामलीला मैदान में लोगों का दिखा अत्यधिक उत्साह

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

(दुद्धी- सोनभद्र )। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय टाऊन क्लब खेल मैदान पर शुक्रवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक योगेश्वर मुनि,लक्ष्मण जौहरी,नंदलाल ने विविध योग एवं व्यायाम कराकर, उसके प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ बताये। कहा कि स्वास्थ्य जीवन का अनमोल खजाना है, इसे संरक्षित करने के लिए नियमित योग जरूरी है।इससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,रोगमुक्त काया के लिए योग से बेहतर कुछ भी नही। योग को आज पूरे विश्व में मान्यता मिल चुकी है।चिकित्सा विज्ञान ने भी इसे कई गंभीर बीमारियों से बचाव का उत्तम एवं एकमात्र उपाय बताया है। योग गुरु ने कहा कि हार्ट, सुगर, ब्लडप्रेशर जैसी गम्भीर बीमारियों का निदान प्राणायाम से सम्भव है, जिसके असंख्य प्रमाण हैं। वहीं मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि योगासन के नियमित अभ्यास से कई रोगों से मुक्ति भी मिल सकती है। सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है जो योग से ही संभव हो सकता है। योग के इसी फायदे से दुनियाभर को जागरुक करने के लिए विश्व योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 में पहली बार हुई। उसके बाद से हर साल 21 जून को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। समाजसेवी श्रवण सिंह गोंड़ ने कहा कि योग को हमे अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना होगा। तभी अपने स्वास्थ्य के साथ साथ स्वस्थ भारत का सपना भी साकार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमीत सोनी ने किया। योग साधना में मुख्य रूप से डॉ मिथलेश, डॉ के के चौरसिया, दिलीप पांडेय,अनिल कुमार, मोनू सिंह,कन्हैया लाल जायसवाल, रामपाल जौहरी,अमरनाथ जायसवाल, श्यामबिहारी चौबे,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, गोपाल,रमेश कुमार एड, निखिल जायसवाल ,दीपक कुमार,सूरजदेव सेठ,संदीप गुप्ता,गोपाल प्रसाद,प्रदीप कुमार,पीयूष कसेरा, समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *