बोलेरो व ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, दो रेफर

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

(दुद्धी सोनभद्र )कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में सुबह 5 बजे इलाहाबाद बैंक बीसी केंद्र के ठीक सामने बीते शाम से सड़क की पटरियों पर खडे ट्रक में रजखड़ से दुद्धी की ओर आ रही बोलेरो संख्या UP21BP4533 पीछे से जोरदार टक्कर हो गई, बोलेरो सड़क के दूसरी तरफ पेड़ से टकराकर खड़ी हो गई, बोलेरो चालक सहित एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, ड्यूटी में तैनात चिकित्सक संजीव कुमार ने दोनों घायलों का इलाज कर, जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया, चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया सुबह एंबुलेंस के माध्यम से दो घायल युवक लाये गए थे,जिसमें चालक सुशील यादव 21 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद यादव ग्राम जोरूखाड के सर में गंभीर चोटे आई हैं,वही दूसरा युवक ईश्वरी प्रसाद गुप्ता (पूर्व प्रधान )उम्र 38 वर्ष पुत्र केवल प्रसाद गुप्ता ग्राम पतरिहा बोलेरो में आगे की सीट पर बैठे हुए थे, जिनका बाया पैर फ्रैक्चर हो चुका है, और सीने में भी गंभीर चोटे आई है, दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु, जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, दुर्घटना की जानकारी होते अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ गई l

चालक सुशील यादव ने बताया कि रजखड़ मोड़ से ईश्वरी प्रसाद को बैठाकर अलसुबह दुद्धी आ रहा था,कि बीडर बीसी सेंटर के ठीक सामने सड़क के बाएं तरफ एक ट्रक सीमेंट लोड खड़ी थी, सामने से कोई वाहन आ रहा था जिसका प्रकाश मेरे आंखो पर पड़ने के बाद आंखे बंद हो गई और बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक मे पीछे टक्कर हो गई, और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है,कि राष्ट्रीय राजमार्ग (39) के दोनों तरफ याद कदा छोटे और भारी वाहन सड़क की दोनों पटरियों पर खड़ा कर देते हैं, जिससे दुर्घटना होने का डर सदैव लोगों में बना रहता है, शायद सड़क किनारे चालक के ट्रक खड़ा करने की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई होंगी l ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है,कि रीवा,रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के पटरियों पर बेवजह घंटो – घंटो वाहनों को खड़ा न किया जाए,जिससे आने जाने वाले वाहनों सहित लोगों को समस्या न हो सके।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *