विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त मुथूकुमार स्वामी बी ने दुद्धी तहसील का किया औचक निरिक्षण

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। शनिवार को करीब साढ़े चार बजे दुद्धी तहसील पहुंचे विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त मुथूकुमार स्वामी बी से मिलकर अधिवक्ताओं ने प्रति खतौनी 5 अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत की। दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने रियल टाइम खतौनी की समस्याओं तथा प्रति खतौनी 5 रूपये अतिरिक्त शुल्क खतौनी खिड़की से लिए जाने की मुद्दे को उठाया।

किसानों से अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत पर तत्काल उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया, जिस पर एसडीएम ने कहाँ कि मामले की जाँच करवाएंगे। पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंडलायुक्त ने कहाँ कि पौधरोपड़ अभियान तथा दुद्धी तहसील के नवागत लेखपालों को शासन की योजनाओं को लेकर ब्रीफिंग की गई, लेखपाल कानूनगो सहित अन्य कर्मचारियों को शासन की योजनाओं को जरूरतमंदो तक पहुंचाने के निर्देशित किया गया हैं। इसके पूर्व मंडलायुक्त ने लेखपालों एवं कानूनगो की तहसील सभागार में बैठक ली, जिसमें उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई लेखपालों तथा कानूनगो से फीडबैक लिया।अंत में तहसीलदार से तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जानकारी ली। इसके अलावा खसरा, खतौनी तथा वरासत की प्रगति समीक्षा किया,जिस पर तहसीलदार के जबाब से संतुष्ट नजर आए और कहाँ कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जाय। ऑनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान एसडीएम सुरेश राय, एसडीएम न्यायिक अश्वनी कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव, तहसीलदार न्यायिक अंजनी कुमार , नायब तहसीलदार घनश्याम कुमार एवं कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित अन्य कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *