आबकारी निरीक्षक ने आदिवासियों से करवा दिया यह बड़ा कांड,कैमरे में कैद हुई घटना

Share

(रिपोर्ट रवि सिंह)

दुद्धी,सोनभद्र।  दुद्धी वन रेंज ऑफिस परिसर में सोमवार को प्रशासन लिखे UP 64AU 9170 गाड़ी एवं CG15B9633  नंबर का  एक बोलेरो के साथ बिचौलिए देखे जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आरोप है कि रामनगर स्थित वन रेंज ऑफिस परिसर में कुछ लोगों के बीच सेटिंग -गेटिंग चल रही थी कि स्थानीय लोग आशंकावस वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे तो एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल छीनने की कोशिश की जाने लगी।इसके बाद चमचमाती गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा अपने आपको आबकारी निरीक्षक बताते हुए सुना जा सकता हैं। जबकि वीडियो बनाने वाला युवक द्वारा फारेस्ट रेंज परिसर में आने को लेकर पूछा गया तो अपने आपको आबकारी निरीक्षक बताने वाला व्यक्ति अपने आपको बचाव करते हुए देखें गए और कुछ भूमि की लेन -देन संबंधित बात करते हुए सुनाई दें रहीं हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि कथित आबकारी निरीक्षक चमचमाती गाड़ी में प्रशासन लिखवा कर क्षेत्र के भोले भाले लोगों को डरा -धमका कागज अंगूठा लगवाया जा रहे थे,जिससे ये संभावना जतायी जा रहीं हैं कि गरीब आदिवासियों की जमीन बैनामा भी कराया जा सकता हैं। सूत्रों की मानें तो कथित आबकारी निरीक्षक द्वारा गाँव में कच्ची शराब बनाने वाले भोले -भाले ग्रामीणों को बिचौलिए के माध्यम से चंगुल में लिया जा रहा हैं और उन्हें कार्यवाही करने की धमकी देकर और कुछ पैसे देकर औने -पौने दामों पर गरीबों की सम्पति अपने या अपने संबंधितो के नाम कराने की कोशिश की जा रही हैं।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप हैं कि आबकारी निरीक्षक आखिर सादे वेश में प्राइवेट गाड़ी पर प्रशासन लिखवाकर धौंस जमाना और जालसाजी करना कहाँ तक जायज हैं, यह तो जाँच का विषय हैं, लेकिन जिस तरह कथित आबकारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम को छोड़कर कुछ बिचौलिए के साथ दुद्धी वन रेंज ऑफिस परिसर में देखा गया उससे तो सवाल खड़े होना लाजिमी हैं। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त प्रशासन लिखें वाहन को तहसील दिवस के दौरान तहसील परिसर सभागार कक्ष के ठीक सामने तहसील दिवस के दरमियान खड़े हुए भी देखा गया था। 

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *