रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को सोनभद्र विकास संगठन एवं आत्म शक्ति ट्रस्ट के माध्यम से जिले में कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया रहें। कार्यक्रम की शुरुआत युधेश बेमिसाल ने गीत-दरिया की कसम मौजों की कसम ये ताना-बाना बदलेगा। तू खुद को बदल तब ही तो जमाना बदलेगा से किया। इसके बाद संगठन के प्रदेश एडवोकैसी धम्मे धांकर जिला अध्यक्ष जोगेन्दर ने कुपोषण को लेकर विशेष चर्चा की बताया कि आज वर्तमान समय में प्रत्येक घरों में महिलाएं एनीमिया की शिकार हो रही हैं जिसका मुख्य कारण कुपोषण है। हमसभी को संगठित होकर इस पर विशेष चर्चा करने की जरूरत है।मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने कहा कि कुपोषण एक बहुत बड़ी चुनौती है हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मुख्य रूप से बैठक में कुपोषण को कैसे खत्म किया जाए इस पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला समन्वयक जोगेंद्र कुमार क्लस्टर टीम सदस्य अनिल कुमार, राम कुमारी, बाबू लाल, जितेंद्र कुमार सिंह,सुनीता कुमारी, मीटिंग सहयोगी नसीमा बानो सहित समूह की महिलाएं समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।बैठक का संचालन बाबूलाल ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित