( रिपोर्ट संजय सिंह )
सोनभद्र। घोरावल थाना अंतर्गत शिवनरायन विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा ग्राम कर्रीबराव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि लवकुश यादव पुत्र प्रभु यादव व मनोज यादव पुत्र शिवनरायण यादव निवासीगण ग्राम कर्रीबराव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन कर आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालने का कार्य किया जाता है। 10 जुलाई 2024 को आवेदक, लवकुश यादव के पास दस हजार रुपये व दिनांक 11 जुलाई 2024 को मनोज यादव के पास पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए गया तो बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर बताया कि सर्वर डाउन है पैसा नहीं निकलेगा तथा बगल में रखी पिघली हुयी मोमबत्ती पर अंगूठा लगवाकर आश्वासन दिया गया कि पैसा निकालकर आपको दे दूंगा, परन्तु उनके द्वारा आवेदक को सर्वर डाउन होने का बहाना बताकर पैसा नहीं दिये । जब आवेदक अपने बैंक जाकर खाता की जांच करवाया तो 10 जुलाई 2024 को दस हजार रुपये व 11 जुलाई 2024 को पांच हजार रुपये निकाला जा चुका था। उक्त घटना के सम्बन्ध में जांच कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में 3 अगस्त 2024 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्त दो नफर अभियुक्तों मनोज यादव पुत्र शिवनरायन यादव निवासी ग्राम कर्रीबराँव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष तथा लवकुश यादव पुत्र प्रभू यादव निवासी ग्राम कर्रीबराँव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम कर्रीबराव से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक सामान, अंगूठे का क्लोन व नगद रुपये बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर धारा-319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है पुछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोबाइल व बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके अपने वायलेट में पैसा ट्रांसफर कर लेते है तथा पिघली हुई मोमबत्ती पर ग्राहकों का अंगूठा लगवाकर बाद में फेविकोल डालकर अंगूठे का क्लोन तैयार कर बाद में उसी अंगूठे के क्लोन का उपयोग करके ग्राहकों के खाते से पैसा निकालते थे। इसी तरीके से इनके द्वारा कुल 07 लोगों के साथ कुल 37300 रुपये का धोखाधड़ी किया गया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित