बभनी। थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मचबंधवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे नंदू 35 पुत्र धनुषधारी निवासी मचबंधवा की पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चकसानी गांव निवासी सुखसिंह पुत्र जवाहर रात में करीब डेढ़ बजे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया और गाली-गलौच करने लगा।इस पर पुजारी ने गांव के रामनयन अध्यापक और कृष्णानंद क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुलाया। इन लोगों को भी वह मारने पीटने के लिए दौड़ाने लगा। इसके बाद गांव के नंदू को लोगों ने बुलाया तो नंदू और राजन भी मंदिर पर गये।इन लोगों के जाने के बाद सुख सिंह नंदू पर लाठी से प्रहार किया और वह वही गिर गया।जब उसको बचाने के लिए राजन आगे बढ़ा तो उसे भी सिर पर चोट लगी।शेष तीन लोग पुजारी संजय कुमार,रामनयन और कृष्णानंद छूप गये।सिर पर चोट लगने से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजन घायल हो गया।घटना कि सूचना गांव वालों को लगी तो गांव वाले मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल राजन को बभनी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ललिता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन लोगों पुजारी संजय कुमार,अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये लोग चाहते तो नंदू की जान नहीं जाती। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना हुई है और कार्रवाई किया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयJuly 16, 2025भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई ज़मीनी प्रतिबद्धता — गौ सेवा करते हुए रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर शुरू किया जीवनरक्षक अभियान
उत्तर प्रदेशJuly 14, 2025सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Breaking_NewsJuly 13, 2025मनबढ़ो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर
उत्तर प्रदेशJuly 13, 2025कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी का पंचमुखी महादेव मंदिर मे मना पुर्नजन्म महोत्सव