सोनभद्र। सदर तहसील अंतर्गत बठिगाव गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को हो रही बरसात के पानी से सड़क टूट कर बह जाने से आक्रोशित सदर विधायक का घेराव करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ की नारेबाजी।ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच गांव के आवाजाही इसी मार्ग से है जो हो रही बरसात की वजह से कटकर बह गया अब स्कूल जाने वाले बच्चे वह बीमारी से जूझ रहे पीड़ित परिवार सहित प्रवासियों का आना-जाना हो रहा है दुश्वार वही ग्रामीणों के आक्रोश देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी द्वारा मामले में सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया गया जिस पर मौके पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधित पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए निर्देशित किया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आधे दर्जन गांवों के जाने के मुख्य मार्ग यही है जिसको तत्काल निर्माण कराया जाए वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि 2 दिन पूर्व हो रहा है बरसात की वजह से काफी जगह पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है हालांकि सभी स्थितियों को जांच कर मामले में संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल समुचित उपाय के लिए दिशा निर्देशित किया गया है बठिगाव गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए संबंधित जेई को दिशा निर्देशित कर दिया गया है जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया। मौके पर ग्राम सभा लसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार बबलू ,पंकज मिश्रा, विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा