रिपोर्ट रवि सिंह
(दुद्धी सोनभद्र )। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जपला मे दोपहर 4:00 बजे ठेमा नदी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जानकारी अनुसार चंदन 7 वर्ष पुत्र ईश्वर यादव ग्राम जपला जो ठेमा नदी के ऊपर बने पुलिया पर खेल रहा था, कि अचानक पुलिया के नीचे तेज धाराओ मे बह रही पानी में गिर गया और नदी के पानी में बहने लगा, सड़क से गुजर रहे, एक ग्रामीण ने देखा कि एक बालक नदी में बह रहा है, जिसे देख उसने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसकी आवाज सुन आसपास के ग्रामीण व परिजन नदी किनारे पहुंचे और डूबते हुए बालक को काफी दूर तक खोजा, कुछ देर बाद लमदाहा तिराहा के पास पानी में मासूम चंदन दिखाई दिया ,जिसे ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया ,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्साधीक्षक शाह आलम ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया एवं अस्पताल के मेमो से स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, उधर बालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और मृतक बालक के माता-पिता अस्पताल में दहाड़े मारकर रोने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित