नदी में डूबने से 7 वर्षीय मासूम की हुई मौत

Share

रिपोर्ट रवि सिंह 

(दुद्धी सोनभद्र )। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जपला मे दोपहर 4:00 बजे ठेमा नदी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जानकारी अनुसार चंदन 7 वर्ष पुत्र ईश्वर यादव ग्राम जपला जो ठेमा नदी के ऊपर बने पुलिया पर खेल रहा था, कि अचानक पुलिया के नीचे तेज धाराओ मे बह रही पानी में गिर गया और नदी के पानी में बहने लगा, सड़क से गुजर रहे, एक ग्रामीण ने देखा कि एक बालक नदी में बह रहा है, जिसे देख उसने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसकी आवाज सुन आसपास के ग्रामीण व परिजन नदी किनारे पहुंचे और डूबते हुए बालक को काफी दूर तक खोजा, कुछ देर बाद लमदाहा तिराहा के पास पानी में मासूम चंदन दिखाई दिया ,जिसे  ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया ,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्साधीक्षक शाह आलम ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया एवं अस्पताल के मेमो से स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, उधर बालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और मृतक बालक के माता-पिता अस्पताल में दहाड़े मारकर रोने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *