रिपोर्ट रवि सिंह
(दुद्धी सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरडीहा निवासी अभिषेक उर्फ राज 12 वर्ष पुत्र बाबूलाल साहनी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसका शव अपने घर के अन्दर बने भूसा घर के बडेर में फंदे से लटकता हुआ मिला, जिसे फंदे से उतार कर आनन-फानन में ग्रामीण व परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज इक्का ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया , और मेमो के द्वारा दुद्धी कोतवाली को सूचना दिया ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज अग्रिम कार्रवाई पुलिस जुट गई ।सूत्रों की माने तो उक्त किशोर की माता जिउतिया के दिन मृत हुई थी ,और इस वर्ष जिउतिया के दूसरे दिन अभिषेक की भी मौत हो गई। मृतक किशोर अपनी बुआ के यहां दुद्धी से बाहर में पढ़ाई करता था। जिउतिया त्यौहार में अपने घर पर आया हुआ था,अभिषेक के पढ़ाई लिखाई का खर्चा उसके दादा-दादी के द्वारा वहन किया जाता हैं।और वह अपने दादा-दादी के भरोसे ही आगे की जिंदगी जी रहा था, मृतक के पिता ने कुछ वर्षों पहले दूसरी शादी कर ली थी, जिससे दो बच्चे हैं। किशोर के घर आने के बाद उसकी मौत हो गई जो जांच का विषय है। वही पुलिस का कहना हैं। कि एक 12 वर्षीय किशोर की फांसी लगाने से मौत की सुचना अस्पताल से प्राप्त हुई है।,जिसके शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया है ।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोर के मौत होने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा ,कि किशोर की मौत कैसे हुई हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित