मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने वाराणसी प्रयागराज मार्ग पर रास्ता जाम किया। करीब चार घंटे जाम चला। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के समझाने के बाद लोगों की भीड़ तितर बितर हुई। परिजनों ने मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजबआर्थिक मदद की मांग की हैं। ट्रैक्टर सवार भदोही से काम करके रात में लौट रहे थे। हादसा करीब एक बजे हुआ। हादसे की खबर लगते ही मृतको के परिजनों की भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर सुबह से ही पहुँच रही हैं। वाराणसी मिर्जामुराद के श्रमिक भदोही में छत की ढलाई का काम करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे । हादसे में ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 3 लोग घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर BHU वाराणसी भेजा गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग भदोही से छत की ढलाई का काम करके अपने घर मिर्जामुराद वाराणसी जा रहे थे । थाना कछवां पुलिस मृतकों के शव कों कब्जें में लेकर मर्चरी भेजवाया गया। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति सामान्य बताया गया है । थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी किया कार्यवाही की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। श्रमिकों के परिवार को परिजनों ने आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है ।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित