रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी सोनभद्र ।सीतापुर के हरगांव से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, भाकपा माले के राज्य स्थायी समिति सदस्य व पार्टी सीतापुर जिला सचिव तथा अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद अर्जुन लाल को जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण आदेश को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। दिए ज्ञापन में अवगत कराया गया है की सीतापुर जिले के हरगाव में दलित सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोकप्रिय जन नेता अर्जुन लाल का 2021 में जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद लगातार उत्पीडन किया जा रहा है। 2022 में भी उन्हें जेल भेजा गया था। जन प्रतिनिधि और भाकपा (माले) नेता के रूप में अर्जुन लाल जनता के मुद्दों पर लगातार मुखर रहे है । लोकतात्रिक तरीकों से प्रशासन को घेरते रहे हैं। हरगांव ब्लाक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करने, भ्रष्टाचार की मुखालफत करने सहित दलितों, गरीबों व किसानों को न्याय दिलाने के लिए उनके संघर्षों का नेतृत्व करते रहें है। कहा गया की जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (2021) से लेकर विगत लोकसभा चुनाव (2024) में अर्जुन लाल ने विपक्ष की मजबूरी के लिए काम किया। इस नाते वे प्रभावशाली शक्तियों की आखों की किरकिरी भी बने। उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई वास्तविकता से परे, मनगढंत व झूठे आरोपों पर आधारित है। पूर्वाग्रह युक्त होकर उनकी आपराधिक छवि गढ़ने की कोशिश की गई है, जो वास्तविकता से रत्ती भर भी मेल नहीं खाती है। उनका सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन साफ-सुथरा है। उन्हें फंसाने के लिए मुकदमों में फर्जी नामजद किया गया। वास्तव में उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। कमजोर सामाजिक पृष्ठभूमि से आने और संघर्षशील विपक्षी नेता होने के चलते उन्हें उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है। जिला बदर करके अर्जुन लाल को अपनी जनता का प्रतिनिधित्व करने से भी वंचित कर दिया गया है, जिसके जिला पंचायत सदस्य के रूप में वे प्रतिनिधि हैं। पंचायती राज व्यवस्था व लोकतंत्र के सर्वथा प्रतिकूल है। कहा की प्रस्तुत ज्ञापन के नाध्यम से हम वंचितों के नेता अर्जुन लाल के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई (आदेश तिथि 17.08.2024)को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हैं। ज्ञापन के दौरान जिला सचिव राजदेवसिंह दुद्धी जिला बनाओ समीती अध्यक्ष प्रभु सिंह व अन्य उपस्थित रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित