मानक के विपरीत बन रही थी नाली, हो गई यह बड़ी बात

Share

अरविन्द दुबे /गिरीश तिवारी

सोनभद्र। पीएमजीएसवाई द्वारा बनवाए जा रहे ग्रामीण सड़कों में भ्रष्टाचार का खुला खेल जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की शिकायत।भाजपा सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल ने बताया कि संगठन के सदस्यता महापर्व कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र भ्रमण करते हुए जब वह चतरा बंजरिया मार्ग पर सदस्यता कर रहे थे इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने आकर बताया की पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क निर्माण से जुड़ी नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे की अनसाईज लोकल बोलदर का प्रयोग हो रहा है और सीमेंट और बालू की जगह भक्सी से जोड़ईया किया जा रहा है शिकायत के बाद जिला उपाध्यक्ष द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें वहां की वीडियोग्राफी एवं फोटो वगैरा सब लिया गया और वहां पर देखा कि वहां पर खुलेआम अनसाइज लोकल बोल्डरों द्वारा सड़क किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे खुलेआम सीमेंट बालू की जगह भक्सी से जुड़ईया किया जा रहा है सड़क पर जो पुराने पुलिया है छोटे-मोटे उनको बस ऊपर से पेंट करके नया रूप दे दिया जा रहा है श्री चंदेल ने कहा की विभाग के अधिकारियों से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि उनको इसकी जानकारी नहीं है। जबकि साइड पर अधिकारीयों के देखरेख मे काम होना चाहिए, संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद ठेकेदारों द्वारा मजदूर लगाकर भक्सी से जुड़ी हुई नाली को तोड़ा जा रहा था जिस पर ग्रामीण खफा हो गए और उन्होंने काम को बंद कर दिया कि जब तक अधिकारी और जिलाधिकारी जाकर मौके का निरीक्षण नहीं कर लेते और ठेकेदार और विभाग के ऊपर कार्यवाही नहीं होती तब तक जो यह नाली भक्सी से जोड़ा गया है। इसको वह लोग नहीं तोड़ने देंगे इसके बाद ठेकेदार और मजदूरों को वहां से जाना पड़ा , चंदेल ने बताया इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल के बारे में उन्होंने वहां बनाई गई वीडियो और फोटो जिलाधिकारी और मुख्य अधिकारी को भेज दिया है और इस प्रकरण में जांच कर संबंधित विभाग और संबंधित ठेकेदार फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।अगर जिले स्तर से कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे इस पूरे रोड की जो की 8 किलोमीटर बनाई गई है करोड़ों रुपए प्रति किलोमीटर जिस पर लागत है। इस पूरे रोड की जांच शासन स्तर से करवाया जाऐगा और विभागीय अधिकारी और निर्माण फर्म के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाई जाएगी,चदेंल ने कहा की ऐसे अधिकारी जो की भ्रष्टाचार कर सरकार की छवी को बदनाम कर रहे हैं उनके उपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *