पुलिस ने पांच लोगों को 60 मल्टी मीडिया मोबाईल के साथ किया गिरफ्तार

Share

सोनभद्र। शक्तिनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बिहार, उप्र व अन्य राज्यों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल (अनुमानित कीमत 12 लाख) के साथ पांच अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी भीड़ भाड़ जगह से मोबाईल फोन छीनकर भाग जाते थे। शक्तिनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पांच लोगों को 6 मल्टी मीडिया मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आवेदक भोकलो दास पुत्र स्व0 पिताम्बर दास निवासी ए-115 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर व हीरा लाल गुप्ता पुत्र यमुना राम निवासी बी-3 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि 24 अक्टूबर 2024 को सांयकाल 05.40 बजे अज्ञात 04 लड़के ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर चले गये ।

उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर धारा 304 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस ने बताया कि आज जयन्त मार्ग पर उर्जा द्वार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही थी कि थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सण्डे मार्केट में कुछ अजनबी लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है, उक्त सूचना पर सण्डे मार्केट शक्तिनगर से शक्तिनगर पुलिस द्वारा झपट्टा मार (चोरी करने वाले) मोबाइल गिरोह के पांच अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण एवं 01 बाल अपचारी के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा में 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग वर्तमान समय में डिबुलगंज अनपरा में किराये पर रुम लेकर रह रहे है । हम सब लोग फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा पाते थे और मिले पैसे को हम सब आपस में बाट लेते थे । हम लोग अक्सर 4 से 6 माह में मोबाइल चोरी का काम करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशानदेही पर अनपरा के किराये के रुम से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया गया ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *