आजमगढ़ में निर्माणाधीन मकान को दर्जनों की संख्या एकत्रित लोगों द्वारा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग आदि को उसे तोड़ते हुए दर्जनों की संख्या में लोग दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला अहरौला थाने के धनेज पांडेय गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने मकान मालिक के पक्ष की तहरीर पर 31 अक्तूबर को अहरौला पुलिस ने गांव के प्रधान पति सहित सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां दो पक्षों के बीच मामला चल रहा है। एक पक्ष के सलीम द्वारा अपने मकान का निर्माण कराया जा रहा है। वही दूसरे पक्ष का आरोप है की मकान को सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा है। जिसे लेकर महीनों से दोनों पक्ष आमने सामने हैं। पीड़ित सलीम द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। एसडीएम के आदेश पर पैमाइश हो चुकी है। जन सूचना अधिकार के तहत जन सूचना भी हमने मांगी थी जिसमें हमारा निर्माणाधीन मकान सरकारी जमीन से दूर है। पुलिस के द्वारा सलीम पुत्र अजीज की तहरीर पर 31 अक्तूबर को गंभीर धाराओं में प्रधान पति समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है एक पक्ष के सलीम पुत्र अजीज की तहरीर व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गांव के प्रधान पति सहित सात नामजद पर मुकदमा दर्ज किया गया है
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/11/1000153475.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-