प्रधान जी ने किया ऐसा कांड, मुकदमा दर्ज

Share

आजमगढ़ में निर्माणाधीन मकान को दर्जनों की संख्या एकत्रित लोगों द्वारा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग आदि को उसे तोड़ते हुए दर्जनों की संख्या में लोग दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला अहरौला थाने के धनेज पांडेय गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने मकान मालिक के पक्ष की तहरीर पर 31 अक्तूबर को अहरौला पुलिस ने गांव के प्रधान पति सहित सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां दो पक्षों के बीच मामला चल रहा है। एक पक्ष के सलीम द्वारा अपने मकान का निर्माण कराया जा रहा है। वही दूसरे पक्ष का आरोप है की मकान को सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा है। जिसे लेकर महीनों से दोनों पक्ष आमने सामने हैं। पीड़ित सलीम द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। एसडीएम के आदेश पर पैमाइश हो चुकी है। जन सूचना अधिकार के तहत जन सूचना भी हमने मांगी थी जिसमें हमारा निर्माणाधीन मकान सरकारी जमीन से दूर है। पुलिस के द्वारा सलीम पुत्र अजीज की तहरीर पर 31 अक्तूबर को गंभीर धाराओं में प्रधान पति समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है एक पक्ष के सलीम पुत्र अजीज की तहरीर व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गांव के प्रधान पति सहित सात नामजद पर मुकदमा दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *