संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क। नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा वार्ड नंबर 5 में तीन छठ घाट स्थित है जो 1- लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में छठ घाट स्थित है 2- विवाह मंडप के नीचे स्थित है 3- कटिंग के पास यादव बस्ती में छठ घाट स्थित है नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में स्थिति छठ घाट पर आज से शुरू होने वाली छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने अपने सभासदो के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया। साथ ही वहां बिजली पानी और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ पूजा में शामिल होने के लिए महिला पुरुष और बच्चे इकट्ठा होते हैं। सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत पूर्णतः प्रयासरत है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने बताया कि छठ पूजन का पर्व पांच से आठ नवंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान छठ घाटों पर काफी संख्या में महिलाएं एकत्र होंगी। इसलिए बिजली व सफाई की जरूरत है। सफाई कराकर तीर्थ मार्ग पर चूना भी डलवाया जाएगा। इसके आलावा छठ पर्व के दिन नगर पंचायत का एक शिविर भी घाट पर लगेगा जहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी की व्यवस्था नगर पंचायत की तरफ से कराई जाएगी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में छठ घाट का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है पेंटिंग भी कराई जा रही है छठ पूजा आसानी से लोग कर सकें। इसके लिए पहले से कर्मचारी भेज कर सभी छठ घाटों व आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण कराया बिजली व्यवस्था ठीक कराई जा रही है साथ ही ये छठ पर्व हिन्दू समाज का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसे मनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएगी। साफ-सफाई के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट की साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । वहीं त्योहार की तैयारियों में सहयोग देने का आश्वासन दिया इस दौरान सभासद सूरत चंद्रवंशी, सभासद हिमांशु, सभासद प्रतिनिधि गौरव सिंह,पूर्व सभासद महेश, नगर पंचायत सफाई सुपरवाइजर शीतला प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग