जीती हुई बाजी हारी सपा प्रत्याशी

Share

मिर्जापुर: मझवा से बीजेपी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने चुनाव जीता,सुचिस्मिता मौर्य ने जीती हारी हुई बाजी,समाजवादी पार्टी की डॉ ज्योति बिन्द चुनाव हारी,सुचिस्मिता मौर्य ने डॉ ज्योति बिन्द 4922 वोटो से हराया पत्रकारों से बात करते हुए सुचिस्मिता मौर्य ने कहा जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और मझवा के सम्मानित मतदाता को जाता है. जाति से उठकर लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया है. मझवा का विकास और आगे बढ़ेगा। मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद को 4922 वोटों के अंतर से हराया.डॉ ज्योति बिंद के पिता डॉ रमेश चंद बिंद को भी 2017 के चुनाव में सुचिस्मिता मौर्य ने हराया था,डॉ रमेश चंद बसपा से लगातार तीन बार से विधायक चुने जा रहे थे.सुचिस्मिता मौर्य पूर्व विधायक हैं,2022 के चुनाव में निषाद पार्टी के खाते में सीट चले जाने से सुचिस्मिता मौर्य का टिकट कट गया था लेकिन उन्होंने बीजेपी का साथ नही छोड़ा था एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ विधायक बन गई.सुचिस्मिता मौर्य को जहां 77737 वोट मिले तो वहीं सपा के डॉ ज्योति बिंद को 72815 वोट मिले. बीएससी के दीपक तिवारी को 34927 मत मिले.सुचिस्मिता मौर्य ने डॉ ज्योति बिंद को 4922 वोटों के अंतर से हराया दिया. तीसरे स्थान पर बसपा के दीपक तिवारी रहे. उन्हें 34927 वोट मिले।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *