सोनभद्र : खुद अपने अपहरण की रची साजिश, प्रेमी को 10 लाख रुपए दिलवाने के लिए बनवाया वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

Share

सोनभद्र( गिरीश तिवारी,अरविंद दुबे)– जिला सोनभद्र म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखे मामला सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया है। एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत चार दिन पहले म्योरपुर थाने में दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार उसकी बेटी चार दिन से लापता है। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए के फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी है कि रकम न देने और पुलिस को सूचित करने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तारी और लड़की के सकुशल बरामद करने के लिए एसओजी , सर्विलांस और म्योरपुर पुलिस टीम का गठन किया था। वही पुलिस टीम ने जांच शुरू किया तो मामले में बहुत ही नाटकीय ढंग मामले का पटाक्षेप हो गया।

पुलिस की जांच में हुआ मामले का खुलासा
पुलिस टीम के जांच से मामले में नया मोड आ गया है। सर्विलांस के मदद से कथित वीडियो की जांच शुरू किया गया तो लोकेशन के आधार पर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जबकि उसका कथित प्रेमी पंकज मौके से फरार हो गया। वही लड़की से पूछताछ से पता चला कि अपहृत लड़की ने ही अपने प्रेमी शिक्षक के साथ मिलकर 10 लाख रुपए के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी। अब पुलिस आरोपी पंकज को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि 19 वर्षीय संजू चार दिनों से लापता थी। संजू म्योरपुर स्थित कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है, 18 नवंबर को अपनी सहेली (निवासी महुली, थाना विंढमगंज) के घर गई थी। वह 19 नवंबर को शाम पांच बजे अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

भाई के मोबाइल पर आया मैसेज
इसी बीच 23 नवंबर को भाई के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश मिला। वीडियो में संजू का हाथ-पांव बंधा हुआ है और रोती हुई नजर आ रही है। वीडियो में संजू अपने पिता से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है और बता रही है कि ये लोग बहुत मारते पीटते है खाना भी नहीं देते हैं। वीडियो भेजने वाले आरोपियों ने लड़की की सलामती के बदले पैसे का इंतजाम करने को कहा। अगली सुबह दोबारा वीडियो भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि पुलिस को जानकारी देने का अंजाम लड़की की हत्या होगा।
मामले में किरबिल लड़की के भाई मनदीप सिंह और मां किस्मत देवी ने बताया 19 तारीख को लड़की शाम को 5:00 बजे से गायब हुई थी लगातार खोजबीन करने के बाद जब लड़की नहीं मिली तो हम लोगों ने 20 तारीख को थाने में सूचना दिए इसके बाद पुलिस द्वारा एक लड़के को गिरफ्तार कर किया गया था। उसी के अगले दिन लाल दुपट्टे में एक एक कागज मिला जिस पर लिखा हुआ था की लड़की को सही सलामत चाहते हो तो 10 लाख रुपया दो वरना तुम्हारे बेटी के चार टुकड़े कर दिए जाएंगे। 23 तारीख को मोबाइल पर एक वीडियो आता है जिसमें लड़की का हाथ पर बना हुआ है और लड़की रोते हुए 10 लाख रुपया अपहरण कर्ताओं को देने और जान बचाने के बाद का रही है। लोग यही चाहते हैं हां की हमारी बेटी सही सलामत घर आ जाए।

मामले का एसपी ने किया खुलासा
वही मामले में सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया 25 तारीख को अपहरण लड़की के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो आया था जिसमें 10 लाख रुपया की फिरौती की मांग करते हुए ना देने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दे जा रही थी। मामले में जांच टीम की मदद से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। लड़की द्वारा ही अपने खुद के अपहरण की साजिश रची गई थी मामले में उसका प्रेमी पंकज भी शामिल था। आरोपी पंकज अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *