सोनभद्र। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने की श्री त्रिपाठी ने संविधान की महत्ता को बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देशानुसार 60 दिवसीय देशव्यापी संविधान रक्षक अभियान की शुरुआत की जाती है जिसमें न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस के पदाधिकारी गांव-गांव में जाकर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करेंगे एवं एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक युवा शक्ति नारी शक्ति को किस तरीके से यह सरकार दरकिनार कर रही है इस देश का भविष्य चौपट हो रहा है इन्हीं सब पांच मुद्दों के साथ कार्यकर्ता जनता को जागरूक करेंगे ।

कार्यालय पर हुई संगोष्ठी में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी पूर्व प्रदेश सचिव श्री कमलेश ओझा पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशिष्ट कुमार विमल, प्रदीप कुमार चौबे शहर महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, अजीत बियार, त्रियुगी देव पांडे आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए सबने एक स्वर से कहा क्या भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है जिसको कांग्रेस कार्यकर्ता हरगिज़ नहीं होने देंगे गांव-गांव घर-घर लोगों से मिलकर संविधान के प्रति जागरूकता फैलाएंगे और संविधान को बचाने का सबको संकल्प दिलाएंगे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित