रिपोर्ट आनन्द त्रिपाठी
मिर्जापुर। नगर के के.बी. कॉलेज में चुनाव की मांग को लेकर धरना पर बैठे तीन छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सोमवार दोपहर 12 बजे से शिवम तिवारी, विकास केसरवानी एवं विजय शंकर यादव ने साथियों के साथ धरने पर बैठे थे। ठंड के बावजूद कोई व्यवस्था न होने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। कालेज के ही छात्रों ने हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया । इसके पूर्व कालेज में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट एवं सी ओ ने प्राचार्य से चुनाव और छात्रों के बारे में जानकारी ली। के . बी. महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने गत दिनों छात्रों ने प्राचार्य को पत्रक सौंपा था । जिस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रों ने 25 नवंबर को कॉलेज परिसर में ही धरना आरंभ कर दिया। महाविद्यालय में धरना आरंभ होने पर प्राचार्य ने दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी । रात भर ठंड के मौसम में महाविद्यालय परिसर में ही छात्रों का धरना जारी रहा । मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी ने महाविद्यालय में प्राचार्य से वार्ता किया । रात भर ठंड में रहने के कारण छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई । धरना स्थल में मौजूद छात्रों ने छात्रों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । जिनका इलाज किया जा रहा है। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज के छात्र हाईकोर्ट गए थे । वहा से मिले निर्देश के अनुरूप कार्य किया जायेगा। छात्रों से मुलाकात के दौरान चार दिन का समय मांगा गया था। शासन प्रशासन से वार्ता कर चुनाव की तिथि घोषित किया जाएगा । चुनाव कराने में सभी की भूमिका होती है, इसलिए सभी से वार्ता कर चुनाव की तिथि घोषित की।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित