गो तस्करी में दो गिरफ्तार

Share

सोनभद्र:( गिरीश तिवारी अरविंद दुबे)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे गुरुवार को चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ग्राम सुकृत में चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक मैजिक नम्बर UP 64 AT 6587 से पशु तस्कर कुछ पशुओं को घोरावल से लादकर आ रहे है और चैनपुर की तरफ जायेगें । इस सूचना पर सुकृत बैरियर/ स्पीड ब्रेकर हैरया के पास पहुंच कर वाहनो की चेकिंग के दौरान एक मैजिक नं0 UP 64 AT 6587 पर लदी पकड लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तगण क्रमशः 1.महेश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी बृन्दावन, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 2. रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी सतोहा नकवई, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष मैजिक में कुल 11 अदद पशु (06 गाय, 03 बछिया,02बछड़ा) लिए है जिसको बेचने के लिए अहिरौरा मिर्जापुर ले जा रहे है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-912/2024 धारा 11/10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *