मुसही चरका टोला पर कंबल वितरण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

Share

सोनभद्र

संवाददाता–संजय सिंह

हर वर्ष की तरह प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि ने गरीब असहायो मे कंबल वितरित किया तथा नेत्र चिकित्सक डाक्टर श्वेता सिंह के सहयोग से नेत्र परीक्षण का आयोजन भी किया गया कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । तबसे मै जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं एकाएक बढ़ती ठंड से अपने ग्राम पंचायत के गरीबो व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीबो को कंबल वितरण किया बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी ने बाहर निकल गरीबों का दर्द समझ लगभग 300गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई साल से करते आ रहा हूं कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा अभी नये साल में अपने ग्राम पंचायत के असहाय गरीबों में कंबल वितरण किया जाएगा। प्रशासन द्वारा अभी तक कंबल वितरण नहीं करना व ना ही अलाव की व्यवस्था को देखते हुए इस तरह आयोजन शुरू किया। जो लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है कंबल वितरण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज ग्राम विकास अधिकारी मनोज दुबे, श्रेया हास्पिटल के डाक्टर जे एन सिंह, डाक्टर नम्रता सिंह, डाक्टर बलराम सिंह पुर्व सीएमएस, डॉ श्वेता सिंह नेत्र सर्जन, जितेन्द्र बाल्मीकि प्रधान प्रतिनिधि कुरा अजय मौर्या सदस्य ग्राम पंचायत कुरा, एवं ग्रामीण आदि मौजूद थे

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *