जिलाधिकारी ने अधिकारीयों के वेतन आहरण पर लगायी रोक,मांगा स्पष्टीकरण |

Share

ब्रेकिंग
सोनभद्र। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक न लेने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगायी रोक, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण |

अधिकारियों द्वारा शिकायतों के गुण्वत्तापूर्ण निस्तारण करने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने का प्रमाण पत्र दिये जाने पर ही होगा वेतन आहरण

सीएमओ , चार एसडीएम (घोरवाल, सदर, ओबरा व दुद्धी), डीआईओएस , डीएसओ, 06 क्षेत्राधिकारी (नगर, सदर, घोरावल, ओबरा, पिपरी व दुद्धी), पूर्ति निरीक्षक – घोरावल और सदर का रोका वेतन

जनपद के 19 थानाध्यक्ष , सीएमएस , और 6 सीएचसी अधीक्षक , सीवीओ का रोका वेतनब्रेकिंग
सोनभद्र। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक न लेने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगायी रोक, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

अधिकारियों द्वारा शिकायतों के गुण्वत्तापूर्ण निस्तारण करने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने का प्रमाण पत्र दिये जाने पर ही होगा वेतन आहरण

सीएमओ , चार एसडीएम (घोरवाल, सदर, ओबरा व दुद्धी), डीआईओएस , डीएसओ, 06 क्षेत्राधिकारी (नगर, सदर, घोरावल, ओबरा, पिपरी व दुद्धी), पूर्ति निरीक्षक – घोरावल और सदर का रोका वेतन

जनपद के 19 थानाध्यक्ष , सीएमएस , और 6 सीएचसी अधीक्षक , सीवीओ का रोका वेतनब्रेकिंग
सोनभद्र। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक न लेने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगायी रोक, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

अधिकारियों द्वारा शिकायतों के गुण्वत्तापूर्ण निस्तारण करने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने का प्रमाण पत्र दिये जाने पर ही होगा वेतन आहरण

सीएमओ , चार एसडीएम (घोरवाल, सदर, ओबरा व दुद्धी), डीआईओएस , डीएसओ, 06 क्षेत्राधिकारी (नगर, सदर, घोरावल, ओबरा, पिपरी व दुद्धी), पूर्ति निरीक्षक – घोरावल और सदर का रोका वेतन

जनपद के 19 थानाध्यक्ष , सीएमएस , और 6 सीएचसी अधीक्षक , सीवीओ समेत डीएफओ सोनभद्र , जिला कृषि अधिकारी , डिप्टी आरएमओ , जिला आबकारी अधिकारी , डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक डूडा , अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी , अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग -रावर्ट्सगंज व पिपरी , एआरटीओ प्रवर्तन , जिला प्रोबेशन अधिकारी , सहायक महानिबंधक , सब रजिस्ट्रार घोरावल का भी रोका वेतन

01 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक 866 सन्दर्भो का शासन ने मांगा है फीडबैक

सभी अधिकारियों को देना होगा शिकायतकर्ता का फीडबैक प्रमाण पत्र और करना होगा शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

इसके बाद ही होगा अधिकारियों के वेतन का आहरण

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *