सोनभद्र (अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी)-: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के हिन्दुआरी में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने 20 घंटे के अंदर कर दिया। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। व्यापारी ने खुद लूट की झूठी कहानी रची थी। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बीते शुक्रवार की देर रात ट्रक चालक से लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर बॉर्डर पर सुकृत के पास सोमवार की रात मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश वाराणसी का रहने वाला सुजीत यादव है।लूट की घटना जुगैल थाना क्षेत्र के खरहसवा टोला हरदहवा निवासी ट्रक चालक विजय सिंह के साथ हुई थी। वह शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे देवरिया से गाड़ी खाली कर सोनभद्र के चोपन क्रशर प्लांट पर गिट्टी लोड करने जा रहे थे। रास्ते में अहरौरा जंगल के पास एक पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट और काले शीशे वाली स्कॉर्पियो ने ट्रक को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग