सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी):-: रॉबर्ट्सगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने जिला पंचायत से नगवां ब्लॉक के सेक्टर नंबर दो में कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके अलावा कई स्थानों पर शिलापट्ट पर सांसद के नाम का उल्लेख न करने पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसकी शिकायत पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है।सांसद छोटेलाल खरवार ने मीडिया से कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नगवां के सेक्टर दो में जिला पंचायत से कराए गए कार्यों में अनियमितता सामने आई है। कई जगह ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है सांसद का कोई शिलापट्ट नहीं लगा है। कई बार एएमए से शिकायत की गई और कार्यों की सूची मांगी गई, लेकिन कोई सूची उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर कार्य किया जा रहा है ,इससे पूर्व ग्राम कम्हारी में ब्रह्मनगर रोड से गोपाल सिंह के घर होते हुए भागलपुर मार्ग तक सीसी रोड कार्य में लाखों का भ्रष्टाचार उजागर होने पर भी कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने जिला पंचायत की ओर से वर्ष 2021 से कराए गए सभी कार्यों की सूची सदस्यों को देने की मांग की। कहा कि जिला पंचायत में व्याप्त इस भ्रष्टाचार के खिलाफ वह सदन तक आवाज उठाएंगे इस संबंध में एएमए राजेश कुमार का कहना था कि भ्रष्टाचार के आरोप सही नहीं है। सांसद जी की ओर से जो भी सुझाव दिए गए हैं, उस पर शासन के नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
जाति प्रमाण पत्र मामले में मिली राहत
सांसद ने दावा किया कि उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर विपक्ष की ओर से जो भ्रम फैलाया जा रहा था, वह जांच में साफ हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर चंदौली के डीएम के नेतृत्व में गठित समिति की जांच में स्पष्ट हो चुका है कि उनकी जाति खरवार अनुसूचित वर्ग में ही है। इसी प्रमाण पत्र पर वह पूर्व में इसी सीट से सांसद रहे हैं। विपक्ष के लोग राजनीतिक द्वेष में जनता को भ्रमित कर रहे थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग