महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर नगवा में आदिवासी महोत्सव का भव्य आयोजन

Share

रिपोर्ट रवि सिंह / गिरीश तिवारी
(दुद्धी सोनभद्र )विकासखंड के आदर्श ग्राम नगवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर भव्य आदिवासी महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्रवण सिंह गौंड ने कहाँ की यह क्षेत्र आदिवासी वीर क्रांतिकारी की धरती रही है। भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वराज स्तंभ को नमन करते हुए ,विस्थापितों के दुःख दर्द को लेकर कहाँ की भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों विस्थापितों के दुःख दर्द को दूर करने को संज्ञान लेकर हजारों विस्थापितों की विस्थापन पैकेज की मांग मुख्यमंत्री से किया गया है और जिलाधिकारी सोनभद्र को भी अवगत कराया गया हैं। अतिविशिष्ट अतिथि बसपा नेता संजय सिंह गौंड धुर्वे ने कहां की शिक्षा के बिना आदिवासियों का जीवन अधूरा है पांच आदिवासी बच्चों का जीवन पर्यंत शैक्षिक खर्च उठाने का संकल्प नगवा की धरती पर लिया। साथ की ₹5000 का आयोजन समिति को सहयोग राशि भेंट व 4 सुराजियो की प्रतिमा लगवाने के साथ की विस्थापितों के हक हकुक के लिए धरना प्रदर्शन करने एवं जरूरत पड़ने पर जेल जाने की बात कहीं।

आयोजन के महेशानंद भाई ने कहां की सम + विधान अर्थात बराबर का कानून का उल्लेख करते हुए अपने मौलिक समानता के अधिकार के लिए संघर्ष करने, क्षेत्र के दिन दुःखियो का सहयोग करने वाले जमीनी अच्छे सच्चे नेता का चयन करे चाहे वह किसी पार्टी का हों,कनहर बांध बन जाने के बाद भी नहरों का कार्य पूर्ण नहीं होने से खेतो की सिंचाई नहीं हो पाने पर दुःख व्यक्त किया,एन जी ओ के सहयोग से जूता, ड्रेस पहने नौनिहालों को मंच पर बैठाया, 100 घरों तक पानी स्वयं के प्रयास से पहुंचने का संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौंड ने कहाँ की कनहर परियोजना से विस्थापित हुए लोगों का संघर्ष मोर्चा के सहयोग से जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मांगो को पूर्ण कराया जायेगा। पूर्व जिला क्षेत्र पंचायत सदस्य देवनारायण खरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह आदि द्वारा आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिलाने, शासन सत्ता तक उनकी आवाजों को उठाने की पुरजोर बात कही।वही दूरदर्शन केंद्र दिल्ली से पधारे इश्हाक खान व जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगवा ग्राम प्रधान लखमन देवी द्वारा किया गया।

आदिवासी संस्कृति की झलक कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति आदिवासियों द्वारा की गई। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वराज स्तंभ पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित उपरान्त सायं आदिवासियों द्वारा निर्मित मशाल मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों सहित आदिवासियों ने कैंडल जलाकर आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन हरिकिशुन प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर गौरव सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रेम नारायण सिंह, पूर्व प्रधान गंभीर प्रसाद,ईश्वर प्रसाद निराला, शिवकुमार सहित हजारों आदिवासी गिरिवासी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *