सहारनपुर। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हों रहीं हैं वायरल, युवक के साथ पैर बांध कर जमकर की गई मारपीट, 18 जनवरी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, 18 जनवरी में युवती के साथ युवक द्वारा की गई थी छेड़छाड़,छेड़छाड़ के बाद युवक के साथ की गई जमकर मारपीट,19 जनवरी को युवक के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज…पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए आरोपितों का शांति भंग में किया चालान..थाना बिहारीगढ़ के टांडा मानसिंह का रहने वाला है युवक
युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी किया जाएगा मुकदमा दर्ज। वही संबंधित मामले में एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जो वीडियो युवक को पीटते वायरल हो रहा है। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का हे युवक पर आरोप था कि उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की हे और लड़की पक्ष ने थाने में 19 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद युवक को जमकर पीटते हुवे वीडियो वायरल किया गया जो भी इसमें कार्यवाही हे की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुर्रीडीह के प्रधान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025नगर पंचायत चुर्क में अतिक्रमण को खाली कराने हेतु किया गया एलाउंस
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ समारोह हुआ संपन्न