सोनभद्र (अरविंद दुबे,राकेश पाठक)
_ संदिग्ध परिस्थितितो में ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत।
— 24 वर्षीय युवक का चोपन रेलवे ट्रेक पर मिला शव।
— शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कंप।
— युवक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार अवनीश कुमार वर्मा /पुत्र ज्ञानचंद्र वर्मा निवासी जानकीपुरम लखनऊ का बताया जा रहा मृत युवक।
— सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव की जांच पड़ताल में जुटी।
— मृतक के मोबाइल पर फ़ोन आने से पता चला कि पेपर देने गया था युवक।
— मौके पर चोपन पुलिस सहित आरपीएफ और जीआरपी मौजद।
— चोपन स्टेशन से लगभग 400 मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास मिला शव।
_ चोपन थाना क्षेत्र की पुरी घटना।
Author Profile
Latest entries
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुर्रीडीह के प्रधान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025नगर पंचायत चुर्क में अतिक्रमण को खाली कराने हेतु किया गया एलाउंस
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ समारोह हुआ संपन्न