जुआ खेलते हुए 5 गिरफ्तार

Share

डाला/ सोनभद्र (राकेश पाठक)-जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के तहत चोपन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है चोपन पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया है जानकारी के अनुसार मंगलवार कि शाम 9:00 बजे डाला चढ़ाई के पास अशोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय बनारसी सिंह निवासी केवटी बिछी रॉबर्ट्सगंज उम्र 45 वर्ष, शिवकुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय लालचंद बिंद निवासी बराड़ी अरोरा मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष, जंग बहादुर प्रताप पुत्र रामजक निवासी कसाई कला थाना रावटसगंज उम्र 29 वर्ष, अमरेश चंद्र पुत्र कमल सिंह निवासी तिलिया हिनौती थाना रावटसगंज उम्र 41 वर्ष, मनीष अहमद पुत्र स्वर्गीय निहाल उद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरोरा मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष इन सभी के पास से 52 ताश के पत्तों सहित पड. राशि 582500 व तलाशी के दौरान उनके पास से 5500 नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार कर उन्हें संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *