संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क/सोनभद्र। नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के दोनों सर्विस रोड़ की पटरियों, नालियों व चौक चौराहों पर हुआ अतिक्रमण के विरूद्ध नगर पंचायत प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसे हटाए जाने का फरमान जारी हो गया है। आज नगर पंचायत चुर्क प्रशासन ने पटरियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एलाउंस के माध्यम से फरमान जारी कर दिया है नगर को साफ सुथरा रखते और लोगों के अवागमन की सूगमता प्रदान करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। चुर्क बाजार के दोनों तरफ स्थित सर्विस रोड व उससे लगायत नालियों पर अतिक्रमण कर सीढ़ी,टिन शेड लगाकर, बैनर व जनरेटर सेट के साथ ही साग-सब्जी, मीट-मुर्गा आदि का दुकान लगा कर अतिक्रमण किया गया है।अतिक्रमण के कारण सर्विस रोड व नालियों पर से होकर आवागमन करना दुश्वार हो गया है। सर्विस रोड़ से जहां दो पहिया-चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है,वहीं सर्विस रोड़ से लगायत ढक्कनदार बनी नालियों पर से पैदल आवागमन होने का रास्ता होता है,जो अतिक्रमण के कारण बाधित है। इसे हटाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। नगर पंचायत चुर्क के अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सरोज ने बताया कि अतिक्रमण को हटाकर लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराना नगर पंचायत की जिमेदारी है। इसको लेकर हर हाल में सभी अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने पर पड़ने वाला व्यय की धनराशि भी अतिक्रमण कारियों से ही वसूल किया जाएगा। नगर के चौक- चौराहे व भीड़-भाइ़ वाले क्षेत्र पर कोई भी वाहन नहीं खड़ा किया जाएगा। अन्यथा उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुर्रीडीह के प्रधान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025नगर पंचायत चुर्क में अतिक्रमण को खाली कराने हेतु किया गया एलाउंस
उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ समारोह हुआ संपन्न