सोनभद्र जेल मे निरुद्ध बंदियो ने संगम के पवित्र जल मे किया स्नान

Share

गुरमा,सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-सोनभद्र जेल में महाकुंभ के पावन पर्व पर प्रयागराज संगम तट से पवित्र जल मंगवाकर पूर्ण विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ कारागार में निरुद्ध सभी महिला एवं पुरुष बंदियों को संगम के पवित्र जल में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके लिए कई दिनों से कारागार में तैयारी की जा रही थी स्टाफ को भेज कर प्रयागराज संगम तट से पवित्र जल मंगवाया गया था तथा कारागार के अंदर एक बड़ा कुंड तैयार किया गया जिसे ट्राई कलर से पेंट करवा कर उसमें भूमिगत ऑटोमेटिक जलापूर्ति की व्यवस्था की गई। संगम तट से मंगाए गए पावन जल को एक बड़े सजे हुए घड़े में पवित्र स्थल पर सुरक्षित किया गया था जिसको पूर्ण विधि विधान के साथ कंधे पर उठाकर पुष्प वर्षा करते हुए बड़े कुंड के पास ले जाया गया तथा वहां दीपोत्सव के बाद मंत्रों चारण के साथ जेल अधीक्षक सोनभद्र सौरभ श्रीवास्तव एंव जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे ने एंव अन्य अधिकारियो के उपस्थिति में कुंड में प्रवाहित किया गया और वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ो बंदी कपड़े उतार कर पवित्र स्नान करने के लिए तैयार खड़े थे सभी के द्वारा जय गंगा मां एवं जय भोलेनाथ आज के नारे लगाते हुए स्नान प्रारंभ किया बंदियों में पवित्र संगम जल में जेल में ही रहते हुए भी स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होने से उनमें खुशी उमंग और उत्साह देखने लायक था तथा सभी ने जेल प्रशासन का आभार प्रकट किया और दुआएं दी के जेल में रहते हुए भी 144 वर्ष बाद आए इस महायोग में संगम जल से स्नान करने का सौभाग्य मिला।महिला बैरक में महिला बंदियों को भी पवित्र संगम जल उपलब्ध कराया गया जिसमें सभी महिलाबंदियों ने स्नान कर पुण्य प्राप्त किया सभी महिलाएं खुशी में जेल प्रशासन को दुआए और आशीर्वाद दे रही थी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *