सोनभद्र (रवि सिंह, गिरीश तिवारी)-
– एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा पत्रक
– पार्किग की दिक्कत सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
– एसपी ने सभी मसलों पर प्रभावी पहल का दिया भरोसा
- शक्तिनगर प्रकरण की एएसपी को सौंपी गई जांच
सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की। मुलाकात खासी सकारात्मक रही। इस दौरान संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ ही, शक्तिनगर से जुड़े प्रकरण से अवगत कराया गया। मामले की जांच कराते हुए प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और इसको लेकर पत्रक सौंपा गया। एसपी ने मीडिया और पुलिस के बीच सकारात्मक संबंध बरकरार रखने को लेकर जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया। वहीं, शक्तिनगर से जु़ड़े प्रकरण की जांच एएसपी मुख्यालय कालू सिंह को सौंपी गई।

एसपी से मुलाकात के दौरान, जिला मुख्यालय पर पार्किंग के समस्या के चलते आ रही दिक्कत और इसके चलते वाहनों का तेजी से हो रहे चालान के चलते लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। त्योहार-पर्वों को लेकर होने वाली शांति समिति की बैठक में जनसमस्याओं से जुडी जानकारी लेने और उस पर संजीदगी दिखाए जाने की मांग रखी गई। आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग से संवाद बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया। एसपी ने इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल और संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए जाने की बात कही।

इस दौरान शक्तिनगर थाना क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक की तरफ से अदब में लेने की कोशिश की मिल रही शिकायत और पत्रकारों पर कथित वायरल वीडियो को लेकर मुकदमा दर्ज किए जाने के मसले पर प्रमुखता से बात रखी गई। पीड़ित पत्रकारों ने भी एसपी के सामने अपना पक्ष रखा। एसपी ने प्रकरण की जांच कराने और इस दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए, एएसपी मुख्यालय को निर्देशित किया।
इस दौरान सतीश भाटिया, रवींद्र केशरी, विमल जालान, शांतनु विश्वास, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, मोइनुद्दीन मिंटू, राजन चौबे, दीपक शुक्ला, नीरज शुक्ला, राकेश अग्रहरि, दिनेश पांडेय, आनंद चौबे, चिंता पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित