संवाददाता–संजय सिंह
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र द्वारा संचालित उम्मीद संस्था तथा IEEE के सदस्यों एवं उम्मीद के शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
इस अवसर पर उम्मीद में पढ़ने वाले कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के बीच विज्ञान एवं तकनीकी जागरूकता के कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईl
कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़े रोचक प्रयोग मॉडल प्रदर्शन तथा रोबोटिक्स के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर IEEE के काउंसलर प्रशांत पांडेय, उम्मीद के संयोजक डा. रवि प्रकाश त्रिपाठी,अभिनव गुप्ता ने इस आयोजन में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
बच्चों ने विभिन्न विभिन्न खेलों में भी अपनी रुचि दिखाई जिससे उनका विज्ञान की तरफ रूझान बढ़ेगा उम्मीद एवं IEEE के आदित्य, अवनीश , कौस्तुभ ,ऋषभ, साक्षी आलोक ,हर्षित ,अतुल ,कविता एवं आदित्य और तथा अन्य ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कराया । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी. एस. तोमर ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना तथा उन्हें विज्ञान एवं नवाचार के प्रति प्रेरित करना है । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुलसचिव डा. आमोद तिवारी ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर डी.के.त्रिपाठी तथा डीन एकेडमिक डॉ. हिमांशु कटियार ने प्रसन्नता प्रकट की।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित