अटेवा ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने को लेकर राबर्ट्सगंज सांसद को दिया ज्ञापन

Share

संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र आज रविवार को सुबह अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्या के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार को एन पी एस तथा युपीएस व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था पहल करने की संबंध में ठीक ज्ञापन दिया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा यह कहा गया कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख कर्मचारियों सहित पूरे देश के लगभग एक करोड़
शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने वाला सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई
पेशन व्यवस्था लागू कर दी गई है तथा 1 अप्रैल से युूपीएस व्यवस्था भी लागू की जा रही है जो कि न तो
शिक्षक/ कर्मचारियों के हित मे हैं और न ही प्रदेश व देश हित मे है अब देश भर में एन०पी०एस० के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं एक ओर जहाँ एन०पी०एस० के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों में, किसी 1200/- तो किसी को 1800/-,Rs.3500/-,Rs. 4000/- पेंशन प्राप्त हो रही
है वहीं यूपीएस में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा अपने पूरे नौकरी के दौरान वेतन से की गई कटौती
को भी वापस नही देने की बात की जा रही है, इस यूपीएस योजना में भी एनपीएस की तरह ही अनेकों विसंगतियाँ
हैं। इन विसंगति पूर्ण पेंशन योजनाओं से जीवन यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतने कम पैसे
में वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखे ?वह कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाये ? जबकि उसने
अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय में अपने देश व सरकार में अपनी सेवाएँ दी यहाँ तक कि देश की रक्षा के लिए
अपना सर्वोच्च बलिदान देने अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित कर दिया गया है जो कि बहुत
ही अन्याय व दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि वह सभी अपना सर्वोच्च न्यौछावर करके देश की सुरक्षा करते हैं और उन्हें
सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक सुरक्षा नही मिलती है, यह कैसा न्याय है? देश की परिसंपतियों पर प्रदेश व देश
की जनता का अधिकार है, परंतु जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है वह किसी भी
दृष्टिकोण से उचित नहीं है बल्कि राष्ट्रीयकरण उक्त समस्या का एक बेहतर समाधान है।


अटेवा जिलाध्यक्ष का कहना है कि देश के करोडों शिक्षकों, कर्मचारियों व आधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवाने में लोकसभा राबर्ट्सगंज अपने माध्यम से संसद भवन में हम लोगों की बात को उठाएं तथा सभी शिक्षकों का सहयोग करने की कृपा करें तथा उक्त बातो के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय को एक पत्र लिखकर व आगामी संसद के सत्र में पुरानी
पेशन बहाली के मुद्दे को सदन में मजबूती से रखकर, अपने पार्टी के आगामी चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर, प्रिंट मीडिया, इलेकट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर इस मुदे पर अपनी बात रखकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें वहीं सांसद ने सभी आए हुए शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हम संसद भवन में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए बात को उठाएंगे तथा आप सभी शिक्षकों का पुरा सहयोग किया जाएगा सांसद को ज्ञापन देने के दौरान राजकुमार मौर्य जिला अध्यक्ष अटेवा, विनोद कुमार, अजय सिंह, रामगोपाल यादव, राजकिशोर यादव, विलियम, संजीव मौर्य, सुरेंद्र, राममूर्ति, उमा सिंह, उमाशंकर, रवि प्रकाश मौर्य, प्रेम सिंह पटेल, प्रभाशंकर मिश्रा, अरुण तिवारी, राधेश्याम पाल, बिहारी लाल गुप्ता, राजकुमार उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, गोपाल सिंह कुशवाहा के साथ-साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *