(रवि सिंह)
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय का 50वाँ क्रीड़ा समारोह का सफल समापन सोमवार को हो गया। सबसे अंतिम खेल के रूप में छात्राओं द्वारा कुर्सी दौड़ के रूप में हुई।दूसरे दिन की समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर रामसेवक सिंह यादव ने किया।दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता का परिणाम बताते हुए कार्यक्रम क्रीड़ा प्रभारी राजेश भारती एवं समारोह संयोजक मिथिलेश गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि 500 मी छात्र वर्ग दौड़ में रामबली, मंदीप,रविंद्र क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे तथा गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग से रोहित, अमन,विशाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रकृति, उषा, खुशी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही।

लंबी कूद छात्र वर्ग में विशाल, अमित और मोहित क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे। इसी प्रकार 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर में प्रथम व लंबी कूद में तृतीय व भला प्रक्षेप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मोहित कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर छात्र छात्र वर्ग से खेल चैंपियन बना तथा चक्र, भाला, क्रिकेट में प्रथम, गोला व लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रकृति एम ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा चैंपियन रही।
इस अवसर पर डॉ.अजय कुमार, डॉ राकेश कनौजिया,डॉ विवेकानंद, डॉ राजेश यादव, डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा कॉलेज कर्मचारी उपस्थित रहे।क्रीड़ा समारोह का संचालन डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित