सोनभद्र। (अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी)- वीरांगना पूर्व सांसद स्व0 फूलन देवी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोनभद्र में निषाद पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।बता दें कि डॉ0 आशीष द्विवेदी द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने कहा कि आज निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी वीरांगना स्व0 फूलन देवी पर सोशल मीडिया पर किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज है और सरकार से आरोपी के खिलाफ शक्त कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। यदि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि फूलन देवी जैसे वीरांगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित