
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर युवक ने नौ महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी रचा ली। शादी के बाद वह उनके नाम पर बैंक से लाखों रुपये का लोन लेता था और फिर उन्हें छोड़कर फरार हो जाता था।
प्रेमजाल में फंसी महिलाएं
युवक ने परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं और व्यवसाय से जुड़ी युवतियों को बनता है अपना शिकार। अम्बेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, वाराणसी और सोनभद्र की कई महिलाएं उसके हवस और ठगी का हुई शिकार। जांच में सामने आया कि युवक ने पहली शादी गाजीपुर की महिला से किया था जिससे उसकी दो बच्चियां है पहली पत्नी कों छोड़ने के बाद एक बेटी कों पत्नी दूसरी का वाह पालन पोषण करता है।
शादी डॉट कॉम से बनाई पत्नी
एक अन्य महिला शादी डॉट कॉम के माध्यम से की थी। इसके बाद उसने अन्य महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाकर, या परिचितों के माध्यम से संपर्क बनाकर शादी रचाई।
लोन लेकर हुआ फरार:
शादी के बाद युवक अपने पत्नियों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का लोन निकलवाता था। रुपये हड़पने के बाद वह अपनी पत्नियों को छोड़कर पहचानने से भी इनकार कर देता था।
पुलिस तक पहुंचा मामला:
कई पीड़ित महिलाओं ने जब हिम्मत जुटाई और एक-दूसरे से संपर्क किया, तो मामला पुलिस तक पहुंचा। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव के निवासी इस युवक की पोल खुल गई।
वर्तमान में अध्यापिका के साथ रह रहा है
फिलहाल आरोपी युवक सोनभद्र की एक अध्यापिका के साथ रह रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पीड़ित महिला का कहना है की वह शादी करके लोन निकलवाता है और फरार हो जाता है। वह कई महिलाओ के साथ शादी कर चूका है इस समय रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सहिजन खुर्द गाँव में पंचमुखी मंदिर के सामने रहता है।

जाने क्या बोले एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि संत कबीर नगर की महिला नें लिखित तहरीर दिया है की उसके साथ शादी करके 42 लाख का लोन ले लिया है। अब वह फरार है जो मेरे साथ नहीं रहता है वह कई महिलों के साथ सम्बन्ध है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी की सभी पत्नियों से पूछताछ की जा रही है और बैंक से भी लेन-देन के दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। आरोपी युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कों जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग